महोबा: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑल इंडिया मंसूरी समाज ने शादी सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर समाज के 11 जोड़ो ने एक दूसरे का हाथ थामा. मंसूरी समाज का ये इज्तिमाई सम्मेलन सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में भाईचारे एवं शांति की भावना को लेकर आपसी मेल-जोल के ऊपर बल दिया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ करीम बख़्स मंसूरी मौजूद रहे. करीम ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सभी जोड़ों का निकाह हाफ़िज़ अब्दुल जब्बार एवं हाफ़िज़ असगर इस्माइल द्वारा पढ़ाया गया. जोड़ो ने क़बूल है कहकर स्वीकृति प्रदान की. जोड़ों में आसिफ महोबा संग सना चरखारी, जलील संग फिजा खातून, रहीस संग खुशबू आदि जोड़ो ने एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई.
समाज की हर प्रकार से मदद करना ही हमारी प्राथमिकता
मुख्य अतिथि डॉ करीम बख़्स मंसूरी ने कहा कि मंसूरी समाज आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से बहुत पिछड़ा है. हम सभी को एकजुट होकर सामाजिक समरसता का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों की मदद के लिए ही ऑल इंडिया मंसूरी समाज आर्थिक रूप से गरीब लोगों की शादी करवाता है. रहीम मंसूरी ने कहा कि इसका उद्देश्य पिछड़े समाज को जागरूक करना व उनका उत्साहवर्धन करना है. युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाने और बुजुर्गों का सम्मान करने की प्रेरणा देना है.
विवाहित जोड़ों को मिले उपहार
विशिष्ट अतिथि शरीफ मंसूरी ने कहा कि हमें फिजूलखर्ची को दूर करना चाहिए. उन पैसों को बचाकर हम किसी ग़रीब की मदद कर सकते हैं. ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष राका मंसूरी एवं सम्मेलन अध्यक्ष शकील मंसूरी ने संयुक्त रूप से सम्मेलन में आने वाले जोड़ो को खाने एवं रहने की उत्तम व्यवस्था की गई. उपहार में बेड, पंखा, फ्रिज, टीवी, सोफा, सिलाई मशीन, मिक्सी आदि उपहार दिए.