मेट गाला क्या है? क्यों अतरंगी ड्रेस पहनते हैं यहां सेलेब्स? और रेड कार्पेट के बाद क्या होता है?

न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की सीढ़ियों पर रेड कार्पेट पर पोज करती सेलेब्स की फोटोज आपने देखी होंगी. मंगलवार को सुबह यहीं से आलिया भट्ट की भी खूबसूरत तस्वीरें भी आईं जो अब तक आपकी मोबाइल वॉल से गुज़र ही चुकी होंगी. ये तस्वीरें मेट गाला (Met Gala 2024) के दौरान की हैं. यहां आलिया की शानदार हैंड-क्राफ्टेड फ्लोरल साड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल मेट गाला से सेलेब्स की रेड कार्पेट ड्रेसेज सोशल मीडिया पर अक्सर हॉट टॉपिक बन जाती हैं. कई बार अनूठे फैशन सेंस की वजह से, कभी अंतरंगी फैशन की वजह से. लेकिन क्या आपने भी कभी सोचा है कि ये मेट गाला इवेंट क्यों होता है?

न्यूयॉर्क का मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट, जिसे शॉर्ट में ‘मेट’ (Met) भी कहा जाता है. ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा म्यूजियम है. इस म्यूजियम का एक कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट है, जो 1946 से पहले तक एक अलग इंस्टिट्यूट था और इसका नाम ‘म्यूजियम ऑफ कॉस्टयूम’ आर्ट था. कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट जब मेट में मिला तभी तय हो गया था कि उसकी फंडिंग का इंतजाम वो खुद करेगा. ये कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट अपने रूटीन फंक्शनिंग, स्टाफ की सैलरी और शानदार प्रदर्शनियों का सारा खर्च खुद निकालता है. इसके लिए ये चैरिटी इवेंट होता है, जिसे हम ‘मेट गाला’ कहा जाता है. ये इवेंट  ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए हो जाता है क्योंकि मेट का कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट अपना खर्च खुद संभालने वाला डिपार्टमेंट तो है ही, ऊपर से अक्सर ये अपने रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा मेन म्यूजियम को भी देता है

रेड कार्पेट के बाद क्या होता है?
पूरी दुनिया को मेट गाला का रेड कार्पेट इवेंट ही देखने को मिल पाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अंदर स्ट्रिक्ट ‘नो मोबाइल’ और ‘नो सेल्फी’ पॉलिसी है. रेड कार्पेट के बाद सारे सेलेब्स को सबसे पहले मेट गाला की प्रदर्शनी दिखाई जाती है. ये आम जनता के लिए अगले दिन खुलती है. हर सेलेब्रिटी को इवेंट की तरफ से गाइड मिलते हैं और अगर वो एक्स्ट्रा टाइम किसी डिजाईन के साथ बिताना चाहें तो उन्हें पूरा मौका मिलता है. इसके बाद सेलेब्रिटीज अंदर जाते हैं और होस्ट्स के साथ ‘कॉकटेल आवर’ में मीट-एंड-ग्रीट होता है. कॉकटेल के बाद एक डिनर होता है, जहां सेलेब्रिटीज पहले से तय सीटों के हिसाब से बैठते हैं . मेट गाला में हर साल कोई न कोई ग्लोबल आर्टिस्ट परफॉर्म कभी करते हैं बीते सालों में रिहाना और एरियाना ग्रांडे जैसे आर्टिस्ट मेट गाला नाईट की क्लोसिंग परफॉरमेंस देते आए हैं.

अजीब आउटफिट्स से शआनदार कमाई
ये फैशन की दुनिया का वो इवेंट है, जहां फैशन का ‘फ’ जानने वाले हर एक शख्स की नजर होती है. यानी अगर आप एक डिज़ाइनर या फैशन ब्रांड हैं, और आपका डिजाईन या प्रोडक्ट मेट गाला के रेड कार्पेट पर है, तो वो दुनिया की हर आंख तक पहुंच सकता है. यही वजह है कि मेट गाला 2024 में दुनिया भर के जाने माने फैशन डिजाइनर और फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां शिरकत करती हैं और सेलेब्रटीज़ को स्पॉन्सर करती हैं. मेट गाला के एक टिकट की कीमत 75 हजार डॉलर यानी 62 लाख रुपये से ज्यादा है. वहीं 10 सीट के एक टेबल का चार्ज 350 हजार डॉलर यानी 2 करोड़ 92 लाख रुपये से ज्यादा है.इन टिकटों से आने वाला सारा पैसा मेट गाला को ही जाता है.

हर कोई नहीं हो सकता शामिल
इस इवेंट में 62 लाख रुपये खर्च करके कोई भी इसका हिस्सा नहीं बन सकता है. वोग मैगजीन की एडिटर इन चीफ, एना विंटोर 1999 से मेट गला इवेंट की चेयरपर्सन हैं. इवेंट में किस सेलेब्रिटी, किस डिज़ाइनर को इनवाईट किया जाना है, इसकी गेस्ट लिस्ट वो खुद तैयार करती हैं. इसके लिए गेस्ट लिस्ट बनाते समय ये पूरा ध्यान रखा जाता है कि आपस में विवाद वाले सेलेब्स को दूर रखा जाए. किसे साथ बिठाना है किसे नहीं, और किसे किस टेबल का हिस्सा नहीं बनाना है.कौन कहां बैठने वाला है, ये हर गेस्ट को पहुंचने पर ही पता चलता है. ये जानकर आप हैरान होंगे कि मेट गाला में कपल्स की सीट एक साथ नहीं रखी जाती क्योंकि ये फैशन में दिलचस्पी रखने वालों का जमावड़ा है

 

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *