ललितपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल यादव का रविवार को मुम्बई में लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया. शिशुपाल के निधन से ललितपुर ज़िले के सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. बताया जा रहा है कि शिशुपाल लंबे समय से कैंसर से ग्रस्त थे. 45 बर्ष की उम्र में रविवार को उपचार के दौरान मुम्बई में उनका निधन हो गया.
समाजवादी लोहिया वाहिनी के रह चुके थे जिलाध्यक्ष
शिशुपाल ने अपने राजनीतिक शुरुआत समाजवादी पार्टी से की थी. ललितपुर के गांधी नगर निवासी शिशुपाल समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष रहे. उसके बाद ये ललितपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष भी बने. उनके पिता यादवेंद्र यादव जख़ौरा ब्लॉक प्रमुख रहे तथा उनकी पत्नी सरिता यादव भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनके निधन से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.
प्रदीप जैन आदित्य ने व्यक्त किया शोक
शिशुपाल के निधन की ख़बर सुनकर कार्यकर्ता उनके घर ढांढस बंधाने पहुंचे. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उनके पार्थिव शरीर को मुम्बई से ललितपुर लाया जा रहा है तथा सोमबार को उनका अंतिम संस्कार ललितपुर में किया जाएगा.