बांदा: बांदा से एक बड़ी ही शर्मनाक ख़बर सामने आई है. यहां ITBP के जवान की तीन वर्षीय बेटी के साथ एक युवक ने चॉकलेट देने के बहाने दुष्कर्म किया. जब जवान की पत्नी को घटना की सूचना मिली तो उसने अपने पति को बताया. जवान ने आरोपी के ख़िलाफ़ मुकदमा लिखवाना चाहा लेकिन थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट न लिखकर मामले का समझौता कराने की कोशिश की. जवान का आरोप है कि थानाध्यक्ष दुष्कर्म के आरोपियों के साथ मिलकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
ITBP का जवान बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और अभी कानपुर में तैनात है. उसकी पत्नी उसके मायके में अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ रहती है. जवान ने बताया कि उसकी तीन वर्षीय बेटी के साथ उसकी पत्नी के मामा के लड़के ने चॉकलेट देने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया. मामले की जानकारी तब मिली जब उसकी पत्नी ने बेटी को नहलाया. तब कुछ ऐसा लगा जैसे उसके साथ गलत हुआ हो. ये बात जब उसकी पत्नी ने अपने पति को बताई तो तत्काल इसकी वे स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे.
थानाध्यक्ष ने नहीं लिखा मुकदमा, कटवाए थाने के चक्कर
प्रशासन के ऊपर सवाल तो तब उठे जब उन्होंने बिना किसी मेडिकल जांच व बिना मुकदमा दर्ज़ किये समझौता कराने की कोशिश की. जवान का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के साथ मिलकर उसकी पत्नी के ऊपर समझौते का दबाव बनाया और उल्टा जवान की पत्नी पर ही बेटी से न मिलने का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष ने मुकदमा लिखवाने के लिए थाने के कई चक्कर कटवाए लेकिन जवान समझौते से सहमत नहीं हुआ तो उसने बांदा एसपी से न्याय की गुहार लगाई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है.