जालौन: जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचनद क्षेत्र के पास पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक लोडर सहित दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. दरअसल आपको बता दें कि जालौन ज़िले में अवैध खनन के साथ-साथ अवैध लकड़ी का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में प्रशासन भी आंख मूंदे AC कमरों में बैठा हुआ है. वन विभाग की टीम ने रामपुरा पुलिस की मदद से यह कार्यवाही की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां वन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से अवैध रूप से लकड़ी का व्यापार फल-फूल रहा है. रात के अंधेरे लकड़ी कटर वाली मशीनों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका परेशान रहता है. आपको बता दें कि एक गाड़ी जिसका नंबर UP75BT1615 लकड़ी लादकर जगम्मनपुर होते हुए औरैया की ओर जा रही थी. तभी किसी के द्वारा रामपुरा पुलिस को सूचना मिलती है कि अवैध रूप से लकड़ी ले जाई जा रही है. रामपुरा पुलिस और वन विभाग के दरोगा सहित अन्य कर्मचारियों ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया. मौके से एक लोडर सहित दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.
यहां के लकड़हारा ठेकेदारों के निर्देशन में तथा कुछ वन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से यह व्यापार चल रहा है. जिसके ऊपर जिला प्रशासन का ध्यान ही नहीं है. वन दरोगा अमित कुमार सिंह ने जगम्मनपुर चौकी पुलिस की मदद से लोडर को जुहीखा पुल पर पकड़ लिया तथा दो युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है और बन अधिकारियों को सौंप दिया. वन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लकड़ी से भरी लोडर व पकड़े गए दोनों युवकों को कब्ज़े में लेकर क्षेत्रीय कार्यालय बंगरा भेज दिया है.