बुंदेलखंड: बुंदेलखंड जो अपने आप आप में ही विभिन्न सांस्कृतिक इतिहास को समेटे हुए हैं. उसी क्रम में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि दिल्ली के तालकटोरा में विशाल बुंदेली महोत्सव ‘अपनों बुंदेली महोत्सव’ का आयोजन होने जा रहा है. जो कि बुंदेलखंड की कला, संस्कृति, विरासत आदि को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. यह कार्यक्रम दिल्ली और एनसीआर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जो कि काफी समय से वहां दूर-सुदूर क्षेत्रों में बुंदेलखंड की अलख जगाए हुए हैं एवं बुंदेलखंड के लिये पूर्णतः समर्पित हैं. ‘अपनों बुंदेली महोत्सव’ का उद्देश्य पूरे विश्व में बुंदेलखंड की अलख जलाना है.
उत्सव का उद्देश्य ‘आओ चलें बुंदेलखंड की ओर’
इस कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर की बुंदेलखंड में क्या संपदा है, खनिज, यहां की संस्कृति, यहां का इतिहास, यहां की कला, धार्मिक, पर्यटन की दृष्टि से ये किस प्रकार घूमने लायक है? आदि इन सब पर चर्चा होगी. केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन करवाती रहती है. अब हमारा भी यह उत्तरदायित्व बनता है कि हम भी इस महायज्ञ में शामिल हों. जो भी लोग बुंदेलखंड को छोड़कर कहीं दूर सुदूर चले गए उनको बापस लाना हमारी जिम्मेदारी है. बुंदेलखंड की संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए यहां आए, यहां के पर्यटन स्थल घूमें इसी को आधार मानकर ये कार्यक्रम रखा गया है.
राजा बुंदेला ने वीडियो में बिनती करते हुए कहा की यदि आप दिल्ली में या आसपास कहीं हैं तो इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपके रुकने की व्यवस्था के साथ-साथ बुंदेली भोजन के आनंद का सौभाग्य प्राप्त होगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग उनके इस काम को सराहें और प्रशंसा करें. उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी कारणवश आप कोई काम नही कर पा रहे हैं तो आप उसका साथ दीजिये जो अच्छा काम कर रहा है. इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड के प्रमुख संगठन बुंदेली सेना, अपनों बुंदेलखंड ट्रस्ट, बुंदेलखंड विकास परिषद, बुन्देलखण्ड उत्सव समिति, राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त ट्रस्ट, बुन्देलखण्ड मोर्चा, बुन्देलखण्ड न्यूज ,नोएडा लोक मंच, टेन न्यूज , गहोई वैश्य एसोसियेशन व अन्य प्रमुख संगठन भाग ले रहे है. बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री, महेश शर्मा (पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद) ,पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश सुलखान सिंह, चित्रकूट कामतानाथ प्रमुख द्वार महंत मदन गोपाल जी महाराज, अशोक ध्यानचंद (1975 विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता , 1972 म्यूनिख ओलंपिक कांस्य पदक विजेता – हॉकी खिलाड़ी व अर्जुन अवार्ड विजेता) , डॉ एस के दुबे ( पूर्व महानिदेशक पुरातत्व विभाग) ,संतोष पटेरिया (वरिष्ठ इतिहासकार) , संजय सिंह व बुन्देलखण्ड की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी.