जालौन: अखिल भारतीय विद्यार्थी उरई द्वारा बोर्ड परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए तनावमुक्त परीक्षा का कार्यक्रम रखा गया था. यह कार्यक्रम टाउन हॉल में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राजेश पांडेय, CA नीतेश वर्मा, ACMO श्याम दयाल चौधरी एवं प्रान्त सह मंत्री चित्रांशु सिंह की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधी कई टिप्स दिए जिससे कि छात्र बिना तनाव के परीक्षा की तैयारी बख़ूबी कर सकें. इस दौरान नगर में छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
हर घंटे एक विद्यार्थी आत्महत्या के लिए मजबूर
भारत में छात्रों के ऊपर बढ़ रहे परीक्षा के दबाव के कारण हर दिन क़रीब 26 विद्यार्थी यानि औसतन हर घंटे एक विद्यार्थी आत्महत्या के लिए मजबूर हैं. विद्यार्थियों को इस बात का डर सताता रहता है कि यदि वे सफ़ल नहीं हुए तो उनकी मित्र मण्डली, उनके परिवार जन, उनके रिश्तेदार आदि क्या सोचेंगे. उनके कैरियर के क्या होगा? उन्हें अच्छी नौकरी मिलेगी भी या नहीं? इस बात का डर उन्हें हमेशा सताता रहता है. ऊपर से इन बड़े बड़े कोचिंग संस्थानों के झूठे वादे और भी छात्रों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. बढ़ती आत्महत्या दर से कोचिंग संस्थानों को लेकर केंद्र सरकार का फ़ैसला भी आया है कि कोई भी संस्थान 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को एड्मिसन नहीं देगा और न ही किसी भी प्रकार के सेलेक्शन संबंधी वादे करेगा. भारत में विद्यार्थियों की बढ़ती आत्महत्या दर वास्तव में चिंता का विषय है.
टॉपिक को क्रम से हल करके चलना है: जिलाधिकारी
राजेश पांडेय ने छात्रों को उनकी आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि सभी छात्र बिना किसी दबाव के परीक्षा की तैयारी करें. तैयारी करते समय हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि टॉपिक को क्रम से हल करके चलना है. एक साथ सभी समस्याओं को मष्तिष्क में धारण करने से आप उस गंतव्य तक नहीं पहुंच सकेंगे जहाँ आप जाने की सोच रहे हैं. नितेश वर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को पेपर कैसे लिखना है इस बारे में अवगत कराया.
इस दौरान विभाग संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, जिला संयोजक सत्यम द्विवेदी, जिला सह संयोजक शशांक चंदेल, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य अंकित मिश्रा, विभाग छात्रा प्रमुख अल्शिफ़ा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य दीपक, अमन बुधौलिया, सूर्यांश राजावत, अनुज, पारुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.