चित्रकूट: बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान चित्रकूट में आतिशबाजी के लिए रखे बमों में विस्फोट से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों बुंदेलखंड के सभी सात जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन करवा रही है. चित्रकूट में ये आयोजन यह आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज के ग्राउंड में हो रहा था. घटना की सूचना मिलते ही चित्रकूट के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
महोत्सव के अंतिम चरण में यह हादसा काफी दिल दहलाने वाला है. आसपास के लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज़ था कि 2-3 किलोमीटर तक उसकी आवाज़ सुनाई दी. डीएम अभिषेक आनंद ने पत्रकारों को बताया कि 9 एम्बुलेंस और चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां राहत कार्य मे लगी हुई हैं. डॉग स्क्वाड भी घटना स्थल की जांच कर रही है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों मृतक टेंट लगाने वाले कर्मचारी थे.
मृतकों को 5 लाख व घायलों को मिलेंगे 50 हज़ार रुपये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस हादसे की निष्पक्षता से जांच करने और ADG की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन करने के लिए कहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.