जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधी वर्चुअल बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न की. इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस विकास खंड में दिव्यांग शौचालय एवं टायलीकरण का कार्य हो रहा है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए. यदि किसी भी प्रकार से कार्य करने में कोई ढील होती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही होगी.
जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो तथा जो ड्रेस कोड सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है उसी वेश में छात्र विद्यालय आएं. जिन विद्यालयों में डिजिटल क्लासरूम की व्यवस्था उपलब्ध है उनका प्रस्तुतिकरण किया जाए.
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी विद्यालयों को डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी ताकि छात्र निपुष बनें. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय आगामी निपुण परीक्षा एवं नेट परीक्षा के पहले सभी छात्रों का आंकलन करके उनकी ग्रेड बढ़ाने का कार्य करें. साथ ही जिलाधिकारी ने इस बात के भी सख्त निर्देश दिए हैं कि जिस किसी भी प्राइवेट विद्यालय ने आरटीआई के तहत छात्रों का एडमिशन लेने से मना कर दिया है उन्हें नोटिस जारी कर उनकी मान्यता समाप्त की जाए. इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, सभी खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.