जालौन: अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं अपितु विदेश में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में नगर जालौन में जालौन सेवा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा द्वारिकाधीश मंदिर से प्रारंभ हुई फ़िर उसके बाद झंडा चौराहा, पानी की टंकी से होते हुए देवनगर चौराहा आदि प्रमुख स्थानों से होते हुए नगर में निकाली गई. यात्रा में सैकड़ो की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे. इस मौके पर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों में भी भारी उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जालौन चेयरमैन नेहा मित्तल, पुनीत मित्तल, जिला प्रचारक शिवम, नगर प्रचारक कार्तिकेय, राजा सिंह सेंगर, मानवेन्द्र परिहार आदि लोग मौजूद रहे.
कल प्रतिष्ठित होंगे रामलला
क़रीब 500 वर्षों के बाद कल यानि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला गर्भगृह में बिराजमान होंगे. अयोध्या में 16 जनवरी को शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 22 जनवरी को सातवाँ दिन है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गयी. अब 23 जनवरी तक पास दिखाकर ही मेहमानों को ही एंट्री मिलेगी. वहीं आज शाम को रामलला की पुरानी मूर्ति को ले जाया जाएगा जिसमें उनके साथ उनके तीनों भाई, हनुमानजी एवं शालिग्राम भी रहेंगे. क़रीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह मौका देखने को मिला है.