पुरूष भी पा सकते हैं दमकती त्वचा, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

home remedies for mens skin care

सुंदर दिखने की चाह केवल महिलाओं में ही नहीं होती बल्कि पुरुषों में भी चाहत होती है। अब वो दौर नहीं है जब रफ एंड टफ रहना ही पुरुषों की पहचान होती थी। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की त्वचा सख्त होती है जिसके कारण उनकी उम्र ज्यादा होने के साथ चेहरे में झुर्रियां और ब्लैक हेड्स आदि हो जाते हैं। पुरुषों को  चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए अपने चेहरे का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। आइये आज हम कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं जिनसे आप मनचाहा निखार पा सकते हैं।

संतरे के छिलके
चेहरे से मुहांसे और अतिरिक्त ऑयल दूर करने के लिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए संतरे के छिलकों को छाया में सुखाकर इन्हें पाउडर की तरह महीन पीस लें। इसमें मुलतानी मिट्टी डालकर 15 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें और फिर पेस्ट बनाकर 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। पैक के सूख जाने के बाद आप इसे आप गुनगुने पानी से साफ कर लें।

बेसन
पुरुषों की त्वचा महिलाओं के मुकाबले सख्त होती है। अपनी त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखने की वजह से पुरुषों में जल्द एजिंग और झुर्रियों की समस्या हो जाती है। इसे दूर करने के लिए गुनगुने पानी में थोड़ा सा बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाने के बाद तुरंत शहद को नीचे से ऊपर की तरफ लगाएं। जब यह सूख जाए तो आधे घंटे के बाद इसे ठंडे पानी से साफ कर लें।

टमाटर
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो टमाटर और नींबू का फेस पैक बेहतर रहेगा। इसके लिए टमाटर को ठीक से मसल लें इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। दस मिनट तक इस पैक को लगा रहने देने के बाद इसे ठंडे पानी से साफ कर लें। इससे आपका स्किन से अतिरिक्त ऑयल कम हो जाएगा।

अंडा
झुर्रियों वाली त्वचा के लिए आप अंडे को सौंदर्य प्रसाधन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके चेहरे पर, गले पर, बाँहों पर झुर्रियाँ पड़ गई हैं तो यह एक बढ़िया फेस पैक साबित होगा। अंडे की सफेदी को फेंटकर उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। अब इस फेस पैक को आँखों के हिस्से को छोड़कर पूरे चेहरे पर,बाँहों पर,गले पर लगाएँ। दस मिनट के बाद ठंडे पानी से इसे धो दें। अंडे की सफेदी त्वचा के खुले रोम छिद्रों को कसती है, जिससे ढीली त्वचा कस जाती है। 

जौ का आटा
चेहरे की त्वचा को चिकना और कोमल बनाये रखने के लिए जौ के आटे को फेस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कुदरती तौर पर त्वचा को कोमल, गोरा और चमकदार बनाता है। जौ के आटे को पहले गर्म पानी में दस मिनट तक भिगोकर रखें। फिर इसमें थोड़ा चम्मच दूध, शहद डालकर पेस्ट बना लें। सुबह-सुबह इसे फेंट कर चेहरे पर और गले पर भी लगाएं। आधे घंटे के बाद सूख जाने पर इसे हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ा दें। कुछ सप्ताह ऐसा करने से आपकी त्वचा चिकनी होकर दमक उठेगी।

चावल के आटे का स्क्रब
धूल-मिट्टी और प्रदूषण के बीच आपकी त्वचा के रोम छिद्रों में गंदगी जमा हो जाती है। इस गंदगी को साफ करने के लिए, ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स और डेड स्किन के लिए आप स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर ही स्क्रब बनाने के लिए आप आधा कप दही में दो बड़े चम्मच चावल का आटा मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे आप नहाने से पहले हर रोज 10 मिनट लगा कर रखें।

 

 

About बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो

View all posts by बुंदेलखंड रिपोर्ट ब्यूरो →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *