उरई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला उरई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे विवेकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. यह कार्यक्रम करीब 20 दिन चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल कैम्प के साथ हो गई है. स्वास्थ्य शिविर नगर के ही कांशीराम कॉलोनी में आयोजित किया गया. इस दौरान कॉलोनी के करीब 200 लोगों का मुफ़्त में हेल्थ चेकअप किया गया और दवाएं मुहैया कराई गई.
कार्यक्रम में डॉ निवेदिता, डॉ हितेश, फार्मासिस्ट विपिन शुक्ल आदि डॉक्टर्स की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की. प्रदेश सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य केवल छात्रहित ही नहीं अपितु समाज सेवा करना भी है. इस मौके पर प्रान्त सह मंत्री चित्रांशु सिंह के अलावा विभाग संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, जिला संयोजक सत्यम द्विवेदी, सह संयोजक शशांक चंदेल, अभय दुबे, दीपक उपाध्याय, कृष्णा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
विवेकोत्सव में प्रतियोगिताएं भी शामिल
विवेकोत्सव के कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, बैडमिंटन टूर्नामेंट, दीप प्रज्वलन कार्यक्रम, पिस्टल शूटिंग, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि शामिल हैं. ये कार्यक्रम पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होगा और इन सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को 23 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.