मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक तरफ ‘बियांड द क्लाउड्स’ वाले इशान खट्टर हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर और दो गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं और इन्हें देखने के बाद ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि फिल्म अगर फ्लॉप हुई तो वो जाहन्वी की वजह से होगी. दरअसल इन्हें देखने के बाद ये साफ अंदाजा हो जाता है कि जाहन्वी अभी एक्टिंग में काफी कच्ची हैं. वहीं ईशान का पलड़ा कई गुना भारी है और अपनी पिछली फिल्म में वे ये साबित भी कर चुके हैं. उम्र में ज्यादा अंतर न होने के बावजूद एक तो जान्हवी ईशान से बड़ी लग रही हैं वहीं उनके चहरे पर वे प्यार वाले एक्सप्रेशन ही नही दिखते. उनके एक्सप्रेशन बनावटी लग रहे हैं.
गानों के मामले में भी खरी नहीं उतरेगी फिल्म
सुपरहिट फिल्म सैराट के गाने ‘झिंगाट’ को हिंदी ऑडियंस के लिए हिंदी में रिक्रिएट तो कर दिए गया लेकिन उसमें वो बात नहीं है. मराठी गानों का मतलब भले ही हिंदी ऑडियंस को संपट न पड़े लेकिन फिर भी ऑरिजनलटी ऑरिजनलटी है. अब ‘कोलावरी डी’ को ही ले लो आज तक कितनों को इसका मतलब पता है. खैर सोशल मीडिया पर लोगों ने ऑरिजनल मराठी झिंगाट vs रिक्रिएट हिंदी झिंगाट सांग्स पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं.
लोग नहीं करेंगे कॉम्प्रोमाइज
इस सब के बाद अगर कहानी की स्टोरी की बात करें तो सैराट जैसी मूवी गाने की वजह से हिट हुई हो ऐसा तो नहीं है इसलिए अगर हम धड़क में गानों की भूमिका भी छोड़ दें तो बात आकर एक्टिंग पर ही टिकती है जहां जाहन्वी को कपूर खानदान का होने के बावजूद अभी और खाक छानने की जरूरत है. हां हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रही जाहन्वी की ओवरऑल एक्टिंग देखने के लिए भले ही ये फिल्म देख ली जाए लेकिन ज्यादातर जिन्होंने सैराट देखी है वे अब तक धड़क को मिले रिस्पॉन्स को देखकर कॉम्प्रोमाइज कर लेंगे ऐसा कहना थोड़ा मुश्किल है.