जालौन: थाना कोतवाली उरई पुलिस और एसओजी सर्विलांस की झांसी कानपुर हाइवे पर करमेर ओवरब्रिज के पास अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया. इसके अलावा तीन अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिल गई. इन लोगों के पास से अवैध हथियार और चोरी के माल की जब्ती भी की गई. बताया जा रहा है ये लोग एक बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस को समय रहते जानकारी मिल गई जिस आधार पर इन लोगों को पकड़ा लिया गया.
यह भी पढ़ें: अमखेड़ा का प्राइमरी स्कूल बना मिसाल, प्रदेश में मिली पहचान
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों की पहचान सलाम गुर्जर पुत्र सहाबुद्दीन निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया और अनवर पुत्र इकबाल निवासी अजीतमल, औरेया के तौर पर हुई है. वहीं मौके पर पकड़े गए दूसरे साथियों के नाम हैं शहजाद पुत्र कल्लू निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल, जनपद औरैया, शहजाद पुत्र रियाज निवासी मूसानगर, कानपुर देहात और इकराम पुत्र सहाबुद्दीन निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया. घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और सभी के खिलाफ़ थाना कोतवाली उरई में भा0द0वि0 की धारा 379 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.