टेरर लिंक के आरोप में केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI को 5 साल के लिए बैन कर दिया है. कई राज्यों ने इसे बैन करने की मांग की थी. इसके साथ 8 सहयोगी संगठनों पर कार्रवाई की गई है.
पंजाब के मोहाली में मौजूद चंडीगढ़ एयरपोर्ट आज से शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा. सुबह करीब साढ़े 10 बजे होने वाले नामकरण कार्यक्रम में यहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी. बता दें पीएम मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एयरपोर्ट का नाम बदलने का ऐलान किया था.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पुराने अहमदाबाद से वहाब शेरमहमंद नाम के 72 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, ये शख्स फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों के आईडी प्रूफ जुटाकर सिम खरीदता था. उसके बाद उन सिम कार्ड को पाकिस्तान भेजता था. इसको पाकिस्तान इंटेलिजेंस से जुड़ा बताया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया, इनमें एक पाकिस्तानी भी शामिल है. इन आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने दो एके-47, एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड, चार मैगजीन समेत कई हथियार बरामद किए हैं.
सीएम योगी आज अयोध्या में भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर चौक का उद्घाटन करेंगे. उधर लखनऊ में आज से समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हो रहा है. इसमें पार्टी की रूपरेखा तय की जाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में भारतीयों के लिए वीजा में हो रही देरी और परेशानियों के बारे में चर्चा की. ब्लिंकन ने कहा कि ये चीज़ें COVID-19 महामारी के कारण थीं. उन्होंने एस जयशंकर को आश्वस्त किया कि अमेरिका उन चिंताओं को दूर करने का लक्ष्य बना रहा है.
गोरखपुर सदर सीट से सांसद और एकटर रवि किशन ने कैंट थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है उनसे एक बिल्डर ने 3 करोड़ रुपए की ठगी की है. कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि आईपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. प्राइवेट बस और डीसीएम की भीषण टक्कर हुई है. पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है. बस धौराहरा से लखीमपुर आ रही थी.
देश में आवारा कुत्तों के आतंक का मामला सर्वोच्च अदालत में पहुंच गया है. केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि उन्हें हिंसक और आवारा कुत्तों को मारने की इजाजत दी जाए. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की आज सुनवाई करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जॉर्जिया मेलोनी को इटली के आम चुनावों में उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हैं.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सउदी अरब का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उनके दूसरे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान रक्षा मंत्री बनेंगे.
चेक रिपब्लिक केप्राग में स्टोनहेंज और मिस्र के पिरामिडों से भी पुराने स्टोन राउंडेल यानि गोल आकार का पत्थर की खोज की गई है. इस पत्थर की चौड़ाई 180 फ़ीट है. पुरातत्वविदों का कहना है कि इसका निर्माण स्टोन एज के समय में करीब 7 हजार साल पहले हुआ होगा. हालांकि, इसे क्यों बनाया होगा, इसका अभी तक कारण नहीं पता चल पाया है. पत्थर के आसपास खुदाई में भी कई ऐसी प्राचीन चीजें मिली हैं, जिनको लेकर भी सटीक जानकारी जुटाई जा रही है.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिए जाने की ख़बरों को उस समय विराम लग गया जब वो कल टीवी पर दिखाई दिए. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी की एक प्रदर्शनी का दौरा किया था. इसी दौरान वो दिखाई दिए. बता दें SCO समिट से वापस आने के 11 दिन बाद पहली बार जिनपिंग किसी पब्लिक प्रोग्राम में दिखआई दिए.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आज से तिरुवनंतपुरम में शुरू हो रही है. पहला मैच शाम 7 बजे ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. अभी दोनों टीम लय में है. साउथ अफ्रीका ने जहां इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पिछली सीरीज जीती है, वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था.