गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार सुबह को दो बदमाशों ( राकेश दुजाना , बिल्लू दुजाना ) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया . दोनों बदमाशों के ऊपर हत्या, फ़िरौती, किडनेपिंग से जुड़ी तमाम धाराएं लगी हुई थी. अभी फ़िलहाल ये दोनों डबल मर्डर केस में फ़रार चल रहे थे. गाजियाबाद पुलिस ने दोनों बदमाशों का अलग – अलग जगहों पर एनकाउंटर किया. बिल्लू के ऊपर पुलिस ने 1 लाख रुपये और राकेश के ऊपर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. यह कार्यवाही गाजियाबाद के नए एसएसपी (मुनिराज ) की पोस्टिंग के 24 घंटे के भीतर हुई है. दोनों गैंगस्टर नोएडा के पास के एक ही गांव दुजाना के रहने वाले थे इसलिए दोनों के नाम के आगे दुजाना लगा हुआ था.
अलग अलग जग़ह हुई मुठभेड़
गाजियाबाद पुलिस के द्वारा दोनों बदमाशों का अलग अलग जगहों पर एनकाउंटर किया . पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर बिल्लू दुजाना इंदिरापुरम थाने के पास पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. बैरिकेडिंग से निकलते समय उसकी बाइक पास में रखे बोल्डर से टकरा गई जिससे वह मोटर साइकिल समेत वही पर गिर गया और उठकर भागने की कोशिश करने लगा . पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने फ़ायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसके सीने में गोली लगी और वह वहीं घायल हो गया अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी .
वही दूसरा गैंगस्टर राकेश दुजाना की पुलिस से मुठभेड़ मधुवन बापूधाम के पास हुई जो इंदिरा पुरम कॉलोनी से क़रीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है . वह भी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था. उसने पुलिस पर फ़ायरिंग की , जिससे पुलिस का एक जवान घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसके सीने और पैर में गोली लगी और वह वहीं मौके पर ही ढेर हो गया. घायल पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि अभी वह खतरे से बाहर हैं .
डबल मर्डर के थे आरोपी
पुलिस ने जिन दो अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है वह दोहरे हत्याकांड के आरोपी थे और वह पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे थे. इन्होंने गाजियाबाद में दो युवकों (चेतन और जितेंद्र) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस पूरे मर्डर केस में एक औऱ व्यक्ति नागर ( बिल्लू दुजाना का भाई ) पहले ही पकड़ा जा चुका था. नागर ने अपने बयान में बताया कि उन तीनों ने ये डबल मर्डर पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए किए थे.
मिठाई व्यापारी से दो करोड़ की फ़िरौती मांगने का आरोप
गैंगस्टर बिल्लू दुजाना ने सन 2021 में पैरोल पर आने से पहले गाजियाबाद के प्रसिद्ध मिठाई व्यापारी मदन से जेल में रहते हुए अपने गुर्गों के जरिये 2 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी. कुछ समय तक रंगदारी के पैसे न देने पर उसने मदन स्वीट्स पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां भी चलवाई थी लेकिन अब गाजियाबाद पुलिस ने जनता को इस आतंक से मुक्ति दिला दी.