झांसी: मऊरानीपुर में ग्राम बुढाई के थाना टोडीफतेहपुर क्षेत्र के निवासी प्रेमनारायण पुत्र शिवलाल कुशवाहा ने पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब उन्होंने कर्ज के रुपए समय से पूरे नहीं लौटाए तो बैक कर्मचारियों ने घर आकर उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की.
प्रेमनारायण ने बताया कि उन्होंने पीएनबी की रेवन शाखा से टैंट शामियाना खरीदने के लिये तीन लाख रूपये का कर्ज लिया था, जिसमें पचास हजार रूपये जमा भी कर दिये थे. उनका आरोप है कि 15 मई को दोपहर एक बजे पीएनबी रेवन के मैनेजर और फील्ड आफीसर उनके घर आये और बकाया कर्ज वसूलने के लिए आए. इस पर उन्होंने पैसों का इंतजाम करके अगले दिन तक बकाया धनराशि जमा करने की बात कही. लेकिन बैंक कर्मचारियों ने तुरंत पैसे देने की बात करते हुये गाली-गलौच की. विरोध करने पर बैंक कर्मचारी उनके साथ मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं प्रेमनारायण का कहना है कि बैंक कर्मचारियों ने बचाने आये उनके पत्नी व बच्चे को भी पीटा गया. इस दौरान उनके हाथ में फैक्चर हो गया और कर्मचारी पांच हजार रूपये लेकर धमकी देते हुये वहां से चले गये.
प्रेमनारायण ने कहा कि जब वे इस घटना की सूचना देने थाना टोडीफतेहपुर पहुंचा, तो वहां से भी उसे डांटकर भगा दिया गया. प्रार्थी ने इस मामले की शिकायत मंडल कार्यालय पीएनबी,एसएसपी झांसी व जिलाधिकारी से की है. उन्होंने जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है.